झाबुआ

म्लेक्षों के चुंगल से मुक्त हुआ पद्मनाभस्वामी।

Published

on

शुभ_सूचना ❤️

 

दो लाख करोड़ की संपत्ति और महान विरासत वाला
पद्मनाभस्वामी मंदिर की देखभाल करेगा
त्रावणकोर रॉयल परिवार ही करेगा , गवर्मेन्ट के पास अब इसका स्वामित्व नही रहेगा ।

नीचे जो तस्वीर है वो बहोत कुछ कह जाती है , त्रावणकोर के युवराज आदित्य वर्मा ने जब ये समाचार अपनी माँ श्री गौरी लक्ष्मी को सुनाई तो दोनों रो पड़े, ये आरम्भ है मंदिरों पर सरकार के स्वामित्व के हटने का ।।

इस केस को सुब्रमण्यम स्वामी ने लड़ा और पद्मनाभस्वामी मंदिर को म्लेक्षों से मुक्त कराया ।

अब मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्य हिन्दु ही होंगें…

यों मंदिरों से सरकारों और जेहादी गैंगों के चुंगलों से मुक्त कराने की लड़ाई लंबी है , पर ये ऐतिहासिक विजय है।

देश के सभी मंदिरों से सरकार नियंत्रण समाप्त होना चाहिए।

जय_पद्मनाभस्वामी

।। जय श्रीराम ।।#शुभ_सूचना ❤️

म्लेक्षों के चुंगल से मुक्त हुआ पद्मनाभस्वामी।

दो लाख करोड़ की संपत्ति और महान विरासत वाला
पद्मनाभस्वामी मंदिर की देखभाल करेगा
त्रावणकोर रॉयल परिवार ही करेगा , गवर्मेन्ट के पास अब इसका स्वामित्व नही रहेगा ।

नीचे जो तस्वीर है वो बहोत कुछ कह जाती है , त्रावणकोर के युवराज आदित्य वर्मा ने जब ये समाचार अपनी माँ श्री गौरी लक्ष्मी को सुनाई तो दोनों रो पड़े, ये आरम्भ है मंदिरों पर सरकार के स्वामित्व के हटने का ।।

इस केस को सुब्रमण्यम स्वामी ने लड़ा और पद्मनाभस्वामी मंदिर को म्लेक्षों से मुक्त कराया ।

अब मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्य हिन्दु ही होंगें…

यों मंदिरों से सरकारों और जेहादी गैंगों के चुंगलों से मुक्त कराने की लड़ाई लंबी है , पर ये ऐतिहासिक विजय है।

देश के सभी मंदिरों से सरकार नियंत्रण समाप्त होना चाहिए।

जय_पद्मनाभस्वामी

 

Trending