पेटलावद झाबुआ:_विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को कलष यात्रा, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आजष्पेटलावद नगरीय क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता के लिये जगह-जगह मतदान की अपील संबंधी फ्लेक्स/होर्डिग्स लगाये गये एवं मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।