झाबुआ

झाबुआ ज्ञानशाला जूम एेप पर आयोजित हुई……….

Published

on

बच्चों ने जूम ऐप पर ज्ञानशाला में सहभागिता की और ज्ञानार्थीयाे ने आठ दिवस के लिए प्रत्याख्यान भी किए…….

झाबुआ- बच्चों में संस्कारों के उपार्जन और धार्मिक विकास के उद्देश्य काे लेकर झाबुआ की प्रशिक्षीकाओ ने ज्ञानशाला काे जूम एप पर आयोजित किया | प्रशिक्षीकाओ ने बच्चों को छाेटे छाेटे त्याग के बारे में जानकारी दी , जिससे बच्चाे ने भी प्रेरित होकर छोटे-छोटे त्याग आठ दिवस के लिए किए |

जानकारी अनुसार 26 जुलाई रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे ज्ञानशाला प्रशिक्षीका श्रीमती दीपा गादीया, श्रीमती हंसा गादीया ,श्रीमती चेतना कोठारी ,श्रीमती शर्मिला कोठारी ने जूम एप पर ….जय जय ज्योति चरण …जय जय महाश्रमण …….के जयकारों के साथ ज्ञानशाला प्रारंभ की | नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ जूम एप पर ज्ञानशाला प्रारंभ हुई |इसके बाद प्रशिक्षिका श्रीमती हंसा गादिया ने बच्चों को गुरु वंदना करवाई ,बाद में त्रिपदी वंदना भी की गई |हंसा गादीया ने ज्ञानशाला गीत के 1 पद का संगान किया व बच्चों से उच्चारण करवाया |प्रशिक्षिका ने बच्चों को व्यसन मुक्त जीवन जीने, संयम मय जीवन ,सत्य निष्ठा ,साधु साध्वियाे के प्रति विनम्र रहने ,अपने बड़ों का आदर करने आदि प्रतिज्ञा भी करवाई |नमस्कार मुद्राएं भी करवाई गई | प्रशिक्षिका दीपा गादीया ने बच्चों को समझाइश देते हुए कहा की सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से शनिवार की सामायिक करना है तथा साथ ही साथ प्रतिक्रमण सीखने का भी प्रयास करना है कुछ बच्चों ने इसके लिए अपनी सहमति भी दी | बच्चों को टीवी देखते समय या मोबाइल चलाते समय भोजन ना करने की समझाइश भी दी |रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए घर पर ही बैठकर राखी बनाना या ड्राइंग बनाकर व्हाट्सएप पर भेजकर , प्रतियोगिता मे भाग लेने की बात भी कही | प्रथम तीन प्रतियाेगीयाे को पुरस्कृत करने की जानकारी भी दी |इसके बाद प्रशिक्षिका ने बच्चों को कहानी के माध्यम से रात्रि भोजन त्याग और छोटे-छोटे त्याग करने के बारे में भी बताया |जिस से प्रेरित होकर कई बच्चों ने आठ दिवस के लिए , किसी ने मिठाई , तो किसी ने पाइनापल , तो किसी ने आइसक्रीम , तो किसी ने चॉकलेट खाने के प्रत्याख्यान किए | ज्ञानशाला का नन्ना ज्ञानार्थी जीनू चौधरी ने कंठस्थ करने के बाद सामायिक पाठ व आलोचना पाठ को सुनाया , सभी ने सराहना की | ज्ञानशाला के अंत में ज्ञानार्थी दिव्यांश गादिया ने लोगस्स पाठ का उच्चारण किया | प्रशिक्षीकाओ ने सभी बच्चों को हर रविवार को जूम ऐप पर ज्ञानशाला आयोजित करने की बात भी कही |

Trending