झाबुआ

एक वृक्ष सौ पुत्रों के बराबर पर्यावरण संरक्षणजागरूकता अभियान

Published

on


अंतर्गत वृ़़क्षारोपण”
झाबुआ,28 जुलाई 2020।जिला न्यायालय परिसर झाबुआ स्थिति न्यायवाटिका में मंगलवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में “पंच-ज” अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। जिला जज श्री राजेश गुप्ता की उपस्थिति में वाटिका में विभिन्न प्रजातियों जैसे आम, कटहल, अमरूद, जामुन आदि के फलदार और छायादार वृक्ष न्यायाधीशगण द्वारा रोपे गये। “पंच-ज” अभियान के तहत जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर सभी के संतुलित पर्यावरणीय विकास की अवधारणा है जिसमें प्रकृति के संरक्षण का उपाय और वृक्षारोपण तथा भूमि कटाव को रोकना, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकना, जंगलों को बचाना आदि महत्वपूर्ण कार्यों के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण पर बल दिया गया है। इस अवसर पर जिला जज श्री गुप्ता ने उपस्थित सभी न्यायाधीशगणों को पर्यावरण का महत्व बताते हुये कहा गया है कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के बराबर लाभ देता है एवं वृक्षों से आॅक्सीजन मिलती है फल और छाया देते है उनके पत्ते लकड़ियां आदि सभी सामग्री जन उपयोगी है। जिला न्यायालय मे पदस्थ सभी न्यायाधीशगण जिसमें विशेष न्यायाधीश श्री महेश शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश, सचिव श्री राजेश देवलिया, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चैहान, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौरव प्रज्ञानन, न्यायाधीश श्री राजकुमार चैहान, न्यायिक मजिस्टेªट श्री राजेन्द्र बर्मन, मजिस्टेªटगण श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, सुश्री अंजलि सिंह, श्री अंशुल जैन एवं श्री रवि तंवर द्वारा वृक्षारोपण किया। आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में किया गया।

Trending