झाबुआ

उमरीया बजंत्रीे सरपंच द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने पर, पत्रकार ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की………

Published

on

झाबुआ – जिले में सरपंच सचिव की मनमानी व फर्जी बिलों के भुगतान को लेकर आए दिन समाचार का प्रकाशन समाचार पत्रों में हाे रहा है इसी कड़ी में झाबुआ के एक पत्रकार द्वारा विगत दिनों उमरिया बजंत्री सरपंच -सचिव की अनियमितताओं और फर्म विशेष से अधिक दामों में खरीदी करने को लेकर खबरों को प्रकाशित किया था |जिसके बाद उमरिया बजंत्री सरपंच अपने एक मित्र के साथ पत्रकार के कार्यालय पर आकर पंचायत सबंंधी खबरों को प्रकाशित न करने के लिए धमकी दी |पत्रकार द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की बात सरपंच व उसके साथी ने कही | जिसके बाद पत्रकार ने अपनी प्रथम खबर में ही इसका उल्लेख किया था और धमकी देने के बाद पत्रकार द्वारा दो अन्य खबर को और प्रकाशित कर सरपंच की अनियमितताओं को उजागर किया था |उसके बाद सरपंच द्वारा पत्रकार पर झूठी रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया गया व आवेदन दिया | पत्रकार ने स्वयं की और परिवार की सुरक्षा को देखते हुए एक शिकायती आवेदन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दिया , जिसमें उसने समाचार पर प्रकाशन के संबंध में सरपंच द्वारा दी गई धमकी का उल्लेख किया तथा सरपंच के कार्य काल की जांच करने की बात भी कही | पत्रकार ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से उमरिया बजंत्री सरपंच राकेश डामोर के खिलाफ धमकी देने और जान से मारने की बात पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की |साथ ही साथ उसके कार्यकाल की जांच करने पर दोषी पाए जाने पर उसे पद पर आयोग्य करार देने हेतु मांग भी की | पत्रकार ने अपने व अपने परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से सरपंच के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की | तथा किसी भी प्रकार की अनहोनी पर संपूर्ण जवाबदारी सरपंच की रहेगी , इस तरह का एक शिकायती आवेदन भी दिया | पत्रकार ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इस आवेदन पर कार्रवाई हेतु निवेदन किया |

Trending