झाबुआ- अगर आप झाबुआ शहर में रहते हैं और वाहन चलाते समय यह सोचते हैं कि आप को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कोई नहीं देख रहा है या वाहन चलाते समय आप मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं या गाड़ी पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चला रहे हैं और आप सोचते कि आप को कोई नहीं देख रहा तो आप गलत हैं अगर आपने ट्रैफिक नियम तोड़े तो ट्रैफिक पुलिस वीडियो फुटेज के साथ चालान लेकर आपके घर पहुंच जाएगी |
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा वीडियो एनालिटिक्स सिस्टम द्वारा वाहन नंबर MP45 MP -2426 के मालिक रिजवान पिता फारूक कुरैशी निवासी कालिदास मार्ग झाबुआ , वाहन क्रमांक MP45 MG- 9865 के वाहन मालिक तन्वी पिता रमण रावल निवासी 133, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी झाबुआ एवं वाहन क्रमांक MP45 MK-6050 के महान मलिक रमेश पिता फाटा भूरिया निवासी सदावा को दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलाते हुए तथा मोबाइल पर बात करते हुए 2 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया |जिस पर यातायात पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम 1988 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होने पर चालानी कार्रवाई हेतु नोटिस उनके निवास स्थान पर भेजा गया |