झाबुआ

महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के 7 लाेगाे के विरूद्ध की गई कठोर कार्यवाही…………….

Published

on


झाबुआ- 29 जुलाई 2020 को झाबुआ जिले की चौकी पारा क्षेत्र के ग्राम छापरी रणवास में महिला के कथित प्रेम प्रसंग शंका के कारण उसके कंधो पर पति को बैठाकर गांव में गुमाने का मामला सामने आया था। घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए झाबुआ पुलिस द्वारा थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध कठोर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया है कि महिला की शिकायत पर महिला के पति सहित कुल 07 लोगों पर अपराध क्रं. 575/2020 धारा 354,355,147,148,294,506 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए झाबुआ पुलिस द्वारा सभी 07 आरोपियों 01. बदिया पिता लालू सिंगाड़िया, निवासी छापरी रणवास, 2. कालिया पिता लालू सिंगाड़िया, निवासी छापरी रणवास, 3. झीतरिया पिता जामसिंह सिंगाड़िया निवासी छापरी रणवास, 4. दिनेश पिता भुरू सिंगाड़िया निवासी छापरी रणवास, 5. शंकर पिता बहादुर भाभोर निवासी छापरी रणवास, 6. भूरू पिता गुला सिंगाड़िया निवासी छापरी रणवास, 7. धन्नीबाई पति कालिया सिंगाड़िया, निवासी छापरी रणवास को गिरफ्तार किया गया। जिसमें कल दिनांक 30.07.2020 को आरोपी बदिया पिता लालू सिंगाड़िया, निवासी छापरी रणवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जिसको माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। शेष आरोपियों का आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Trending