सिंचाई यंत्रों की प्राप्ति के लिए किसान अपना पंजीयन 10 अगस्त
20 अगस्त तक करावें
झाबुआ, खेती किसानी की उन्नत तकनीकी के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सुक्ष्म सिंचाई पद्धति जैसे स्प्रिकंलर सेट, ड्रीप सिंचाई प्राप्ति के लिए राज्य शासन द्वारा लक्ष्य जारी किये गए है। लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पोर्टल एक अगस्त सें 10 अगस्त 2020 तक खोला गया है। पोर्टल पर इच्छुक किसान के आवेदन उपरांत 11 अगस्त 2020 को लाटरी के माध्यम से चयनित किसानों की सूची जारी की जावेगी और शेष किसानों को प्रतिक्षा सूची में रखा जावेगा। उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत ने अवगत कराया कि इस वर्ष महामारी जनित परिस्थितियों के कारण पोर्टल पर अनुदान के लिए प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आधार प्रमाणित बायोमेट्रिक प्रक्रिया के स्थान पर कृषकों के मोबाईल पर otp वन टाइम पासवर्ड के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन स्वीकार किये जावेगें। कृषक कही से भी अपने मोबाईल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे।
आवेदन अंतर्गत भरे गए मोबाईल नंबर पर कृषको को एक ओ.टी.पी. प्राप्त होगा। इस के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे। पोर्टल अंतर्गत आगे सम्पादित होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी बायोमेट्रिक के स्थान पर व्यवस्था लागू होगी। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक आवेदन योजना का लाभ लेकर उन्नत कृषि तकनिकी को अपनाते हुए अपनी सिंचाई क्षमताओं में वृद्धि करें।