झाबुआ

उमरिया बजंत्री सरपंच द्वारा पत्रकार के विरुद्ध झूठी खबर प्रकाशित करने के लिए आर्थिक प्रलोभन देने का प्रयास……..

Published

on

झाबुआ-  जनपद पंचायत झाबुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया बजंत्री सरपंच की कारगुजारीया बढ़ती ही जा रही है पूर्व में हमने खबरों के माध्यम से यह बताया था कि किस प्रकार यह सरपंच राकेश  डामोर कम दर वाली फर्मों को छोड़कर अधिक दर वाली फर्मों से खरीदी करके शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है जिसमें इसी  पंचायत में अन्य फर्मों द्वारा कम दर पर सामग्री प्रदाय करने के बाद भी अधिक दर वाली फर्म से लगातार सामग्री खरीदी की जा रही है जो कि सरपंच सचिव की अनियमितता को उजागर करता है खबरों से बौखलाहट होकर सरपंच और उसके साथी मित्र ने पत्रकार को उसके कार्यालय पर आकर जान से मारने की धमकी दी तथा सख्त  हिदायत दी कि पंचायत संबंधी खबरों का प्रकाशन ना करें ।लेकिन पत्रकार ने उसके बाद भी  खबरों का सिलसिला जारी रखा  और सरपंच की अनियमितता  उजागर की  ।इसी से बौखला कर सरपंच ने एक झूठी शिकायत का आवेदन थाना प्रभारी झाबुआ को दिया । इसके बाद भी पत्रकार  ने पुलिस अधीक्षक झाबुआ को आवेदन देकर सरपंच राकेश डामोर के विरुद्ध, पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने की एवज में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की ।साथ ही जिला  कलेक्टर तथा जनपद  सीईओ झाबुआ को  सरपंच के कार्यकाल की जांच करने  तथा जांच में दोषी पाए जाने पर आर्थिक अनियमितता के तहत कार्रवाई करने हेतु निवेदन भी किया।  वही सरपंच  राकेश डामोर द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ  के कार्यालयों पर जाकर  आर्थिक प्रलोभन देकर पत्रकार की झूठी  खबर  प्रकाशित करने के लिए  विगत दो-तीन दिन से प्रयास भी किए जा रहे हैं । लेकिन  सरपंच जो कि स्वयं ही अनियमितताओं में लिप्त है  जो कि  पंचायत की राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहा है जो कि स्वयं पंचायत की राशि का गबन कर रहा है  वह  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को आर्थिक लालच देकर झूठी खबर प्रकाशित करने के लिए  प्रयास कर रहा है । लेकिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सरपंच की कारगुजारी से भलीभांति परिचित हैं ।इस तरह के सरपंच आर्थिक अनियमितताओं  मैं लिप्त होने के कारण  आर्थिक लालच देने का भी प्रयास करते है ताकि उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश न हो।शासन प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के सरपंच पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें तथा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को आर्थिक  लालच देकर झूठी खबर  प्रकाशन करने के लिए ,प्रयास करने के लिए  सरपंच पर कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिए ,ताकि भविष्य में इस तरह की हरकत कोई भी सरपंच ना करें ।

Trending