झाबुआ

आओ पता लगाएं -: पुलिस विभाग में वह कौन है जो अवैध कार्यों को संरक्षण देने के लिए मासिक टोकन ले रहा है.….

Published

on

झाबुआ- पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संपूर्ण पुलिस विभाग पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करता है समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर त्वरित इमानदारी पूर्वक निराकरण करने का प्रयास भी किया जाता है लेकिन एकाध कर्मचारी के इमानदारी पूर्वक कार्य न करने के कारण व अवैध कामों के लिए टोकन लेकर , पूरी खाकी बदनाम होती है । और आम जनों का पुलिस से विश्वास कम होता जाता है ।

जिला मुख्यालय पर कई अवैध काम निरंतर चल रहे हैं जैसे अवैध मांस मटन विक्रय, अवैध शराब विक्रय, अवैध रूप से जुआ सट्टा संचालित होना आदि अनेक कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं । समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा भी इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर कार्रवाई भी की जाती है लेकिन यह अवैध काम कुछ समय बाद पुनः अस्तित्व में आ जाते हैं । जब जमीनी स्तर पर इस तरह के अवैध कामों को पुनः चालू होने के बारे में कुछ जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो पता चला, कि पुलिस विभाग की धरपकड़ अभियान के बाद एक कर्मचारी द्वारा इन लोगों से संपर्क में रहता है और जब कभी पुनः इस तरह की कार्रवाई होती है तो यह एक कर्मचारी ,कार्रवाई के पूर्व इन अवैध काम करने वालो संबंधितो को सूचना देता है और टोकन प्राप्त करता है । जैसा की आपको विदित है कि विगत माह में अवैध मांस मटन विक्रय को लेकर पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी ।उस क्षेत्र में करीब 7 दुकानदार अवैध रूप से मांस मटन विक्रय करते हैं लेकिन जब मौके पर पुलिस पहुंची , तो दो ही दुकानदार के यहां अवैध मांस मटन पाया गया । बाकी के यहां कुछ भी नहीं । जब जानकारी लेने पर पता चला, कि पुलिस विभाग के एक कर्मचारी ने कार्रवाई के पूर्व 5 अवैध मटन विक्रेता को सूचना दी थी जिस की एवज में कार्रवाई के दौरान कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ । इसके अलावा विगत दिनों शहर की एक बस्ती में जन्मदिन मनाने को लेकर एक हुए विवाद में , कर्मचारी ने.अपने आला अधिकारियों को गलत जानकारी देकर भ्रमित करने का भी प्रयास भी किया ,लेकिन शिकायत के बाद जब पुलिस क्षेत्र में पहुंची ,तो उसके बाद कार्रवाई भी हुई । इस तरह एकाध कर्मचारी के द्वारा इन अवैध कार्य करने वालों को समय-समय पर सूचना दी जाती है कार्रवाई के बारे में बताया जाता है तथा इस तरह की जानकारी के लिए मासिक टोकन भी लिया जाता है जानकारी अनुसार पिछले दिनों उस कर्मचारी का जन्मदिन था तो मांस मटन विक्रेताओं ने जन्मदिन के उपलक्ष में नगदी व 10 किलो मटन उपहार स्वरूप दिया ।.इस तरह एक कर्मचारी के कार्यप्रणाली के कारण पुरा पुलिस विभाग बदनाम होता है और खाकी भी बदनाम होती है और अवैध कार्य करने वालों के हौसले भी बढ़ते हैं । आओ पता लगाएं – वह कौन कर्मचारी है जो अवैध कामों को संरक्षण देने के लिए मासिक टोकन ले रहा है ।

Trending