झाबुआ- जैन समाज में पर्यूषण पर्व 15 अगस्त को प्रारंभ हुए और अंतिम दिन 22 अगस्त को संवत्सरी पर्व के रूप में मनाया गया । पर्युषण पर्व प्रारंभ से ही समाजजन द्वारा त्याग ,तपस्या, पूजा -अर्चना आदि के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । तपस्या की कड़ी में तेरापंथ धर्म संघ.के सुश्रावक ताराचंद जी गादिया की पुत्र वधू व तेरापंथ महिला मंडल मंत्री श्रीमती हंसा गादीया ने पर्युषण पर्व प्रारंभ से ही तपस्या प्रारंभ करते हुए अंतिम दिन संवत्सरी पर्व तक निरंतर 8 दिन उपवास करते हुए अठई की तपस्या पूर्ण की । पूर्व में भी हंसा ने दो बार, अठई व नव उपवास की तपस्या की है । तपस्या की मंगल कामना हेतु महिला मंडल से दीपा गादिया श्यामा गादीया, सोनिया कोठारी, रानी कोठारी , श्वेता मेहता, किरण चौधरी , ममता बंबोरी ने झूम ऐप पर गीतिका के माध्यम से तप की अनुमोदना की । वही प्रशिक्षिका शर्मिला कोठारी ने गीतिका का वीडियो बनाकर तपस्वी को भेजकर तप की अनुमोदना की । जैन सितंबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष मुकेश नागोरी, सचिव पंकज कोठारी ,दीपक चौधरी, विशाल कोठारी , उमंग कासवा, प्रमोद कोठारी, विपिन भंडारी , कमल गादीया के अलावा डॉक्टर लोकेश दवे, राधेश्याम पटेल, मनीष वह़ोरा, ललित बैरागी , डॉक्टर चारुलता दवे ,लेखा बैरागी ,मनोज अरोरा आदि ने तपस्वी की अनुमोदना करते हुए मंगलकामनाएं प्रेषित की ।