अपना MP

कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करने के लिये विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये।कलेक्टर श्री रोहित सिंह

Published

on

लेक्टर श्री सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव एवं रोकथाम के लिये किय जा रहे कार्यों की सघन समीक्षाझाबुआ,कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में बैठक ली। इस बैठक में जिले में कोविड केयर सेंटर तथा कोरोनटाईन सेंटरों और उनकी क्षमता की जानकारी प्राप्त की और कोविड केयर सेंटर की क्षमता बढाने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस महामारी के नियंत्रण के लिये जो दायित्व सौपे गये हैं उसका बेहतर निर्वहन करें। इस बीमारी के नियंत्रण के लिये और अधिक मेहनत करें। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि 19 अगस्त से पहले भर्ती पाॅजिटिव मरीजों का पुनः नमूने लिये जाए और नेगेटिव रिपोर्ट पाई जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जावे। श्री सिंह ने 20 अगस्त के बाद आने वाले पाॅजिटिव मरीजों की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करने के लिये विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने इस बीमारी के नियंत्रण के लिये जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अलग-अलग आरआरटी टीमें बनाने के निर्देश दिये ताकि इन टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य कर सकें।
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भारतसिंह बघेल, डाॅ. राजाराम खन्ना, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्र सिंह इश्क्या, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एन.एस. भिन्डे, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन श्री पी के खरत, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए डाॅ. विल्सन डावर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Trending