अपना MP

जिला होमगार्ड कमान्डेंट द्वारा नवागत कलेक्टर श्री सिंह का स्वागत

Published

on

सिविल डिफेन्स वालेन्टोयर


झाबुआ, 29 अगस्त 2020। सिविल डिफेन्स वालेन्टोयर झाबुआ के कमान्डर श्री अजय रामावत के नेत्रत्व में नवागत कलेक्टर श्री रोहित सिंह का कलेक्टर कक्ष में पुष्प के गुलदस्ते भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। कलेक्टर श्री सिंह ने महिला वालेन्टियर के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि महिला वालेन्टियर का गठन माह जनवरी 2020 में किया गया। लगभग 137 वालेन्टियर तैयार किये गये हैं जिसमें से 21 वालेन्टियर का पंजीयन किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए पूरे जिले में वालेन्टियर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही इनका 3 या 5 दिवसिय प्रशिक्षण रखने के निर्देश जिला होमगार्ड कमान्डेंट को दिये। इस अवसर पर श्री सिंह को अवगत कराया की कोविड-19 के दौरान सिविल डिफेन्स द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में मास्क वितरण, दवाई वितरण, आपदा से बचाव, बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताए तथा समय-समय पर उनकी हर संभव सहायता की गई। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशन्ता व्यक्त की। इस अवसर पर अजय रामावत, विजेन्द्र व्यास, हिम्मतसिंह, अनिल वास्केल, राजू डामोर, ईश्वर भूरा, आरती राठौर, भरत राठौर, अनिल पाल, भलिया राठौर, दलसिंह परमार, गंगा पाल, खुमान राठौर, कालूसिंह सिंगाड, अनिल पाल, सुमित्रा राठौर, राजेश परमार, उपस्थित थे। सभी ने कलेक्टर श्री सिंह को आश्वस्त किया की जिले में सिविल डिफेन्स द्वारा आपके एवं जिला होमगार्ड कमान्डेंट के मार्गदर्शन में अच्छा से अच्छा कार्य कर इस जिले को गौरवानवीत करने का प्रयास किया जावेगा।

Trending