झाबुआ

तीनों विधानसभा क्षेत्र ….पेटलावद थांदला एवं झाबुआ में कुल 41 अभ्यार्थियों ने भरे फॉर्म

Published

on

नाम निर्देशन के अंतिम दिन तीनो विधानसभा क्षेत्र मे पेटलावद मे 13,
थांदला मे 17 एवं झाबुआ मे 11 अभ्यर्थियो ने भरे नाम निर्देशन पत्र
रिटर्निंग अधिकारियो द्वारा लिये गये नामांकन पत्र

झाबुआ 09 नवंबर 2018/ रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ, थांदला, पेटलावद ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आज 9 नवंबर को संपन्न हुआ। आज नाम निर्देशन के अंतिम दिन तीनो विधानसभा क्षेत्र मे पेटलावद मे 13, थांदला मे 17 एवं झाबुआ मे 11 अभ्यर्थियो ने नाम निर्देशन पत्र भरे।
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से अभ्यर्थी दिलीपसिंह निवासी कालापीपल ने आम आदमी पार्टी से जोसफ निवासी मेघनगर ने भारतीय जनजागरूक पार्टी, भंवरसिंह पिता सूरजी निवासी छापरादरा तहसील राणापुर ने निर्दलीय, रावजी निवासी काकरादराखुर्द ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, जेवियर निवासी नवापाडा ने निर्दलीय, मूलचंद बामनिया ने निर्दलीय, गुमानसिंह डामोर निवासी उमरकोट तहसील रामा ने भारतीय जनता पार्टी, शांतिलाल बिलवाल निवासी ग्राम पिपलीपाडा ने भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय, विक्रांत भूरिया निवासी गोपाल कॉलोनी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, पर्वतसिंह ने भारतीय जनता पार्टी, केरमसिंह मसानिया निवासी आम्बाखेडी ने निर्दलीय | विधानसभा क्षेत्र थांदला से वालचंद राठौड ने निर्दलीय, रमेशचंद्र पिता रंगजी ने निर्दलीय, चेनसिंह डामोर ने निर्दलीय, मारकुस डामोर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं निर्दलीय, कलसिंह भाबर ने भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मुणिया ने समाजवादी पार्टी, उदयसिंह पिता पारसिंह, इलियास मचार ने निर्दलीय, जसवंत सिंह ने निर्दलीय, प्रेमसिंह भाबर ने निर्दलीय, रूखमान सिह कटारा ने बहुजन मुक्ति पार्टी, वीरसिंह धुलिया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, संजय पिता रामसिंह ने निर्दलीय, रतनी पति रोशन ने बहुजन समाज पार्टी, रमसू पिता कसना ने निर्दलीय, दिलीपसिंह कटारा ने निर्दलीय, सुशीला भाबर ने भारतीय जनता पार्टी से एवं

विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्मला भूरिया ने भारतीय जनता पार्टी से, वालसिंह मेड़ा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से एवं अन्य अभ्यर्थियो मे कलसिंह भूरिया, सुरसिंह डामोर, सचिन गामड, हीरालाल डाबी, अकमाल सिंह डामर, रालु सिंह मेड़ा, रामेश्वर सिंगाड, अमरसिह भूरिया, कलावती गेहलोत, रामचन्द्र सोलंकी, केहर सिंह मेड़ा ने नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 12.11.2018 (सोमवार) को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 14.11.2018 (बुधवार) को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 28.11.2018 (बुधवार) को प्रातः 08.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 11 दिसंबर 2018 को संपन्न होगा।

Click to comment

Trending