झाबुआ

झाबुआ थाना प्रभारी, पत्रकार को जान से मारने की धमकी के शिकायती आवेदन पर भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है ..क्यों….?

Published

on

झाबुआ – झाबुआ के पत्रकार ने जनपद पंचायत झाबुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया वैजयंती के सरपंच -सचिव की अनियमितताओं को लेकर लगातार खबरों का प्रकाशन किया था जिसके एवज में सरपंच और उसके साथी ने पत्रकार को कार्यालय पर जाकर पंचायत संबंधी खबरों को प्रकाशित करने पर जान से मारने की धमकी दी थी । इसी धमकी को लेकर पत्रकार ने एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ, थाना प्रभारी महोदय झाबुआ को 28 जुलाई को एक शिकायत आवेदन दिया, जिसमें पत्रकार ने उसके एवं उसके परिवार को उक्त सरपंच व उसके साथी से किसी भी प्रकार का जानलेवा हमला होने की बात कही । पत्रकार द्वारा लगातार थाना प्रभारी से इस शिकायत आवेदन पर कार्रवाई हेतु निवेदन किया गया तथा उक्त सरपंच व साथी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने पर, एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की । लेकिन झाबुआ थाना प्रभारी ना तो उस शिकायती आवेदन पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं । और ना ही सरपंच व उसके साथी मित्र पर कानूनी रूप से कोई कार्रवाई कर रहे हैं । क्या झाबुआ थाना प्रभारी किसी दुर्घटना के घटित होने का इंतजार कर रहे हैं …? क्या थाना प्रभारी पत्रकार और उसके परिवार के खिलाफ किसी घटना या हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं…? क्या कारण है कि 1 माह बीत जाने के बाद भी शिकायती आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । क्या यही पुलिसिंग है ….?

Trending