अपना MP

200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाने का लक्ष्य कलेक्टर श्री रोहित सिंह

Published

on

 

झाबुआ, 2 सितम्बर 2020। गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा के लिये कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कलेक्टर कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। श्री सिंह ने इस बैठक में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही 25 गतिविधियों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और दूरसंचार विभाग/बी.बी.एन.एल. को कार्य में सुधार लाने तथा टी.एल. बैठक में प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया की जिले में 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाने का लक्ष्य है। प्रत्येक परिसर के लिये 1.05 लाख रूपये की राशि स्वीकृत है। इस प्रकार कुल 196.35 लाख रूपये की राशि स्वीकृत है। यह राशि जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों को जारी की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक शौचालय के लिये एक उप यंत्री रखने के निर्देश दिये हैं। इन शौचालयों का कार्य चार दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बतलाया गया कि जिले में इस अभियान के अंतर्गत 40 हजार 800 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 4 हजार 895 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया है। श्री सिंह ने वन मण्डलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे लक्ष्य अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कराए। श्री सिंह ने इस अभियान के अंतर्गत पीपीटी प्रजेंटेशन अच्छा प्रस्तुत करने पर टीम की प्रशंसा की। कलेक्टर ने इस अभियान के तहत् एक सप्ताह में टेªनिंग रखने के निर्देश दिये हैं।
इस बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल. हरित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, समन्वयक श्री भूरिया, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एन.एस. भिन्डे, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. चंदन कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कपील कुमावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Trending