अपना MP

भविष्य में विद्यालय निर्माण में हर कदम पर सहयोग करूँगारू.सांसद डामोर

Published

on

केंद्रीय विद्यालय अलीराजपुर का वर्चुअल उद्घाटन किया सांसद डामोर ने

झाबुआ । केंद्रीय विद्यालय अलीराजपुर का वर्चुअल उद्घाटन किया गयाएइस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतलामएझाबुआएअलीराजपुर सांसद गुमान सिंह डामोर थेएअन्य विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती सुरभि गुप्ता कलेक्टर अलीराजपुर एवं विण्प्रण्सण् अध्यक्ष सोमित श्रीवास्तव ; उपायुक्त ए केण्विण्सं भोपाल संभाग द्ध एवं जेण्पीण्बोहरे ; प्राचार्य ए केण्विण् झाबुआ ध् अलीराजपुर द्धउपस्थित रहे । कार्यक्रम का प्रारंभ केण्विण् झाबुआ की प्रतिभाशाली छात्रा निहाली चौहान के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआएइसके बाद केण्विण्अलीराजपुर की कक्षा दूसरी की छात्रा रीवा जोशी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन से जुड़ने पर खुशी व्यक्त कीएविद्यालय के प्राचार्य जे ण् पी ण् बोहरे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी के सहयोग व मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद दिया और सुखद भविष्य की कामना कीएअभिभावक के रूप में उपस्थित सुभाष सत्पाड़िया ने सभी को धन्यवाद देते हुए इच्छा जाहिर की कि केण्विण् अलीराजपुर भविष्य में नई ऊंचाइयों को छुयेगाएकेण्विण्सं भोपाल संभाग के उपायुक्त सोमित श्रीवास्तव ने सभी के सहयोग की प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाया कि केण्विण् अलीराजपुर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए अभिभावकों की आशा और आकांक्षाओं पर खरा उतरेगाएउन्होंने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियों को गिनाते हुए सभी के योगदान की सराहना कीएमुख्य अतिथि के रुप में शामिल रतलामएझाबुआएअलीराजपुर सांसद गुमान सिंह डामोर ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और केण्विण् अलीराजपुर की स्वर्णिम सफलता की कामना कीएउन्होंने विद्यालय की स्थापना में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियोंएकर्मचारियों व अन्य सभी व्यक्तियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और भविष्य में विद्यालय निर्माण में हर कदम पर सहयोग करने का वादा किया । कार्यक्रम के अंत में श्रीमती वंदना यादव ; प्राथमिक शिक्षिका द्ध ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन मनीष त्रिवेदी ; स्रातकोत्तर शिक्षक द्ध ने किया।तकनीकी सहायक के रूप में दीपक भिंडे तथा लोकेश कुमार कुरचानिया ए विजय कुमार सेठी ए अमरजीत ए यदुनंदन गौतम ए अजय साहू का सहयोग प्रशंसनीय रहा ।

Trending