झाबुआ

कोविड-19 वेेलफेयर वर्चुअल आॅनलाईन करातेे प्र्रतियोगिता में झाबुुआ जिले के खिलाड़ियांे ने किया नाम रोषन, कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ ने दी बधाईयां

Published

on

झाबुआ। अमटयूअर कराते एसोसिएषन मप्र, उर्मिल षिक्षण एवं प्रषिक्षण समिति एवं स्पोर्टस एसोेसिएषन मिक्स मार्षल आर्ट मप्र केे संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 वेेलफेयर वर्चुअल करातेे प्र्रतियोगिता का आयोेजन बीती 25 से से 30 अगस्त तक किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन आॅनलाईन किया गया। जिसमें देष के कई राज्यों, जिसमे मप्र, गुुजरारात, राजस्थान, असस, उत्तरप्रदेेष, महाराष्ट, वेस्ट बंगाल, दिल्ली, केरल आदि राज्यों के 500 से अधिक कराते खिलाड़ियों नेे बढ-चढकर भाग लेकर आॅनलाईन रजिस्टेषन करवाया।
जानकारी ्रदेते हुए कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने बताया कि यह देष की पहली ऐसी प्रतियाोगिता रहीं,, जिसमें एकत्रित राषि का उपयोग पीएम कोविड-19 फंड में जमा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का श््राुल्क मात्र 100-150 रखा गया था। झाबुआ जिले के खिलाड़ियों ने इसमें ंबढ़-चढ़कर अलग-अलग भार वर्ग में भाग लिया एवं सफलता प्राप्त की।
जिले से इन्हांेंने किया सराहनीय प्रदर्षन
एसोसिएषन के सचिव श्री सिंह ने आगे बताया कि प्रतियाोगिता में झाबुआ जिले की निधि त्रिपाठी ने काता में रजत एवं कुमिते में स्वर्ण, इति श्रीवास्तव नेे कुमतिे में स्वर्ण, आंषिक डामोरे ने काता में स्वर्ण, कुुमिते में कांस्य, अल्षिफ खान ने कुमिते में रजत, गौरव शर्मा ने कुुमिते में रजत, प्रवीर सोलंकी ने काता व कुमितेे में कांस्य, षिवा त्रिवेदी ने काता में कांस्य तथा लक्ष्मी देवड़ा ने कुमिते में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही जिले केेे कराते खिलाड़ी समर्थ, नीतिन सिंगड़, गौरव बारिया, उदय गरवाल एवं आदिविटी मिश्रा ने भी सराहनीय प्रदर्षन करते हुए जिले एवं राज्य में नाम रोषन किया। झाबुआ जिले ने कुल 3 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक प्राप्त किए।ं
कोरोेनाकाल में सत्त की प्रेक्टीस, दी बधाई
झाबुुआ के कराते खिलाड़ी कोरोनाकाल में भी वीडियों बनाकर अपने कोेच सूर्य्रप्रतापसिंह को भेजतेे रहते थे और जो भी गलतियां होत , उसे सूर्यप्र्रताप सिंह उस वीड़ियों को देखकर खिला़डी को बताते रहते, जिससे उनकी प्रेक्टीस हाोती रहती। जिससे कभी भी कोेई भी कोई प्रतियोगिता हो, उसके लिए झाबुुआ के कराते खिलाडी तैयार रहे। एसोेसिएषन के अध्यक्ष उमंग सक्सेना, उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, सह-सचिव बादल पांडेेय, कोषाध्यक्ष विषाल त्रिवेदी आदि ने सभी विजेेता खिलाड़ियांे कोे बधाई दी है।
फोटोे 007 -ः कराते।
00000000000000000000000000000े0000000ब

Trending