झाबुआ

झाबुआ जिले मे पुनः हुआ भनोदय झाबुआ जिले की राजनीति मे भानु भूरिया का दबदबा बरकरार

Published

on


✍वत्सल आचार्य व धवल अरोड़ा की रिपोर्ट
एक बार फिर भानु भूरिया ने राजनीति की बिसात पर अपना लोहा मनवाया है l भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर लगातार दूसरी बार नियुक्त होने वाले वे पहले व्यक्ति बन गए है वैसे जिले में दो प्रदेश पदाधिकारी हैं l जो प्रभावी भूमिका में संगठन में स्थापित है l लेकिन जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी के रूप में भानु प्रदेश संगठन में अपना विश्वास स्थापित करने में सफल हुए l
भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन के ऐतिहासिक आयोजन में भी भानु अपनी सरलता के कारण छाए हुए रहे l भानु ने अपने व्यवहार से सिद्ध किया कि श्रेय लेना नहीं देना चाहिए l परिणाम स्वरूप प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह भानु भूरिया की खुले मंच से प्रशंसा करते हुए कार्यालय उद्घाटन की समय सीमा भी निर्धारित कर गए l अपने राजनीति कार्यकाल में भानु कार्यालय का उद्घाटन करवा कर एक और उपलब्धि भविष्य में अपने नाम करवाने के लिए उत्साहित है l
भानु भूरिया ने राजनीति की बिसात पर अपने आप को साबित किया चाहे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के दो कार्यकाल हो या भाजपा उपाध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष बनने तक का संघर्ष भानु भूरिया हमेशा अपने विरोधियों के विरुद्ध एक आक्रामक नेता के रूप में स्थापित हुए है l अगर विरोधी दल के नेता कांतिलाल भूरिया हो या विक्रांत भूरिया भानु भूरिया ने सीधे तौर पर राजनीतिक आक्रामकता बनाए रखी l
विधानसभा चुनाव की असफलता भी भानु भूरिया का मनोबल नहीं तोड़ सकी सतत कार्य और सक्रियता से निश्चित तौर पर भविष्य में सफलता दूर नहीं है l लेकिन एक आदिवासी नेतृत्व के रूप में भानु भूरिया सभी को अपने पक्ष में साधने में सफल रहे l भाजपा संगठन ने भी झाबुआ में भविष्य के राजनीतिक परिवर्तन को देखते भानु भूरिया को पुनः जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर आदिवासी नेतृत्व को संगठन के प्रति पूर्णतः आश्वस्त किया है l जिसका भाजपा को राजनीतिक लाभ मिलेगा l

Trending