थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) झाबुआ जिले की छोटी काशी के नाम से विख्यात थांदला नगरी में आज गायत्री परिवार के तत्वाधान मे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में माताओ और बहनों ने पीले रंग के वस्त्र पहन कर अपने शीश पर कलश एवं ज्वार धारण कर रखे थे। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई निकाली नगर के सभी चौराहों उक्त यात्रा का स्वागत किया गया । यह कलश यात्रा गायत्री परिवार द्वारा कराए जा रहे तीन दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ के उपलक्ष में निकाली गई थी। कलश यात्रा के माध्यम से गायत्री परिवार ने नगर की जनता से इस महायज्ञ में आने का आमंत्रण भी दिया । यह यह कलश यात्रा थांदला के हनुमान अस्ट मंदिर (बावड़ी )से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यज्ञ स्थान दशहरा मैदान पहुंची जहां यज्ञ कुंड के आसपास माता बहनों ने अपने शीश पर धारण कलश स्थापित किए। कलश यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ चोरों ने दो महिलाओं के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी कर लिए ।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बृजेश मालवीय ने बताया कि थाने पर दो महिलाओं द्वारा सोने की रकम चोरी होने की शिकायत की गई है। हमने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।