झाबुआ

स्वप्रेरणा से थांदला के संजय जी सोनी ने सेवाभारती प्रकल्प पर कम्बल वितरण किये

Published

on

  थांदला (धवल अरोड़ा के साथ वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) (मकर संक्रांति उत्सव)सेवा भारती अपने झाबुआ जिले में पिछले 30 वर्षो से कई प्रकार के सेवा कार्य संचालित करती है।सेवा भारती द्वा रा कई वर्षों से इस जनजातीय क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। जैसे कावड़ यात्रा,कलश यात्रा, शस्त्र पूजन, गणेश स्थापना ।आप सभी महानुभावों को यह विदित है कि इन सभी जागरण के कार्यक्रमो के द्वारा अपने इस पिछड़े हुए जिले में धर्म की क्रांति आई है जिससे समाज में एक सकारात्मक शांति आई है। यह भी उल्लेखनीय है कि स्थानीय व्यवसाई समाज और आम समाज के सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाया है। यह कार्य और आगे बढ़े इस हेतु आप जैसे महानुभाव सदैव ही तत्पर रहते है ।परंतु नित नई पीढ़ी के आगमन से यह कार्य और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि समाज एक सत्य और धर्म के मार्ग पर चले और समाज में शांति स्थापित हो।आप सभी को यह विदित है कि अपने सनातन हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति पर दान ओर सहयोग करने करने की परम्परा है। आप सभी सज्जन वर्ग इस प्रसंग का ध्यान रख कर इस राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण के कार्य में हृदय से दान करे जिससे कि सेवा भारती के द्वारा चलाए जा रही संस्कार शालाओं के विस्तार हो सके और नई पीढ़ी समाज भक्ति, राष्ट्रभक्ति में संस्कारित हो।उल्लेखनीय है कि मित्रो आपकी सेवा भारती द्वारा चलाए जा रही संस्कार शालाओं , धार्मिक आयोजनों से ही अपने दोनों जिले झाबुआ, आलीराजपुर अलगाववाद, नक्सलवाद से अछूते रहे । आगे भी यह कार्य अच्छा चलता रहे इस हेतु आपके सहयोग की अपेक्षा सेवाभारती झाबुआ करती है।सेवा पाखवाड़े मे थांदला के समाजसेवी संजय (अर्जुन) जी सोनी ने स्वप्रेरणा से सेवाभारती केंद्र बड़ा घोसलिया मे संचालित बालक छात्रावास मे बच्चो के लिए कम्बल सेवाभारती के कार्यकर्ता एडव्होकेट नीरज कोठारी,सचिन सोलंकी के माध्यम से प्रदान किये।सेवा भारती समिति झाबुआ आप का आभार व्यक्त करती है। हरिओम पाटीदार. अध्यक्ष. सेवाभारती झाबुआ

Trending