झाबुआ जिले मै 12 महीने बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर प्रतिदिन अघोषित बिजली कटौती हो रही है बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालात यह है कि बिजली कब गुल हो जाये इसका कोई भरोसा नहीं। बिजली की बार-बार कटौती के कारण दुकानदारों से लेकर गृहणियां और छात्र-छात्राएं भी बेहद परेशान है। रोजाना शहर में हो रही बिजली कटौती की विभाग द्वारा कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी जाती। ऐसे में गृहणियों को पेयजल से लेकर जरूरी कामो के लिए घंटों बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है।
बिजली विभाग के कारण भारतीय जनता पार्टी सरकार कि भी किरकिरी हो रही है