झाबुआ

मंदिर व पुजारी निवास में तोड़ फौड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाहीं की मांग

Published

on

पुजारी संघ ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन… ..

पेटलावद-.पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति झाबुआ वेष्णव बैरागी चतु-सम्प्रदाय पेटलावद के बेनर तले पेटलावद क्षेत्र के पुजारियों के द्वारा मुख्यमंत्री म.प्र.शासन भोपाल के नाम शुक्रवार को एक ज्ञापन पेटलावद एसडीएम को सोंपा। ज्ञापन सोंपते हुए पुजारियों द्वारा दिनांक 31 अगस्त को मोरगांव सरदारपुर जिला धार के पुजारी रमेशदास बैरागी सहित अन्य पर असामाजिक तत्वों द्वारा पुजारी के निवास व मंदिर पर तोड़ फोड करते हुए विवाद किया गया उसके खिलाफ कार्यवाहीं करने की मांग ज्ञापन में की गई। ज्ञापन में बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा की गई इस प्रकार की हरकत की संगठन निंदा करता है और दोषी लोगो के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाहीं करें, अन्यथा पुजारी संघ आंदोलन करने का मजबुर होगा। ज्ञापन सोंपते समय तहसील पुजारी संघ के अध्यक्ष निर्मलदास बैरागी, वेष्णव बैरागी चतुर्थ सम्प्रदाय के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालदास बैरागी, बड़ा राममंदिर के पुजारी पुरूषोत्तम सामवेदी, प्रवीण सामवेदी, राजैश बैरागी, दुर्गादास बैरागी, संजय बैरागी, एडव्होकेट दीपक बैरागी, दुर्गेश नंदन बैरागी, तुलसीदास बैरागी, रितेष बैरागी, विट्ठलदास बैरागी, रवी बैरागी आदि उपस्थित थे।

Trending