झाबुआ : भाजपा मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा जनसंघ के समय के नेता एवं मीसाबंदी रहे कनकमल कटकानी का सम्मान किया गया एवं उनके स्वास्थ की जानकारी ली गई श्री कनकमल कटकानी द्वारा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष का शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया , ,मंत्री किशोर भाबर, स्वीट गोस्वामी , रवि थापा,रवि सूर्यवंशी , राकेश कटारा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।