DHAR

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट इंदौर द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

Published

on


       धार 24 जनवरी 2025 / नारकोटिक्‍स एवं अन्‍य नशीलें पदार्थो की रोकथाम एवं बेहतर समन्‍वय स्‍थापित करने के तारतम्‍य में आबकारी विभाग के अधिकारियों को प्रदान करने के उदेश्‍य से शुक्रवार को कलेक्टर  कार्यालय सभा  मे NDPS एक्ट के प्रावधान एवं तथ्‍यों के संबंध में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट इंदौर द्वारा कार्यशाला (प्रशिक्षण) का आयोजन किया गया।  कार्यशाला  में  राजेंद्र प्रजापति एवं  आर.के. मीणा, इंटेलीजेंस आफिसरद्वय नारकोटिक्स डिपार्टमेंट इंदौर द्वारा उपस्थित‍ होकर आबकारी विभाग के अधिकारियों को NDPS एक्ट के प्रावधानों एवं तथ्‍यों में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में (नारकोटिक्स एक्‍ट) प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें जिले में पदस्थ समस्‍त कार्यपालिक स्‍टॉफ, सहायक जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी उपनिरीक्षक उपस्थित रहे । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम चरण था, द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित किया जावेगा ।

Trending