झाबुआ

बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) जिला झाबुआ द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला बाल मंदिर झाबुआ का निरीक्षण किया गया

Published

on


दिनांक 31 जनवरी 2025 को बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) जिला झाबुआ द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला बाल मंदिर झाबुआ का निरीक्षण किया गया। जिसमें बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौहान,  सदस्यगण
श्री चंचल भंडारी, श्रीमती सपना भट्ट, श्रीमती बेला कटलाना एवं
श्रीमती पूजा चौहान उपस्थित थे। जिसमें समिति द्वारा संस्था की प्रभारी एवं शिक्षिका श्रीमती सुनीता अजनार से शाला में बालकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें मध्यान्ह भोजन की सूची के अनुसार भोजन न मिलना तथा कभी कभी भोजन अधपका होना, पीने तथा उपयोग के पानी की उचित व्यवस्था न होना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी न होना तथा शौचालय से बदबू आना आदि कमियां पाई गई। समिति द्वारा उपरोक्त सभी अव्यवस्था को व्यवस्थित एवं सुचारू करने हेतु शाला प्रभारी को समझाइश दी गई। तथा बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम के तहत संबंधित विभाग को  उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु आदेशित किया गया।समिति द्वारा शाला में 2 स्मार्ट टीवी होने ओर आधुनिक तकनीक से शिक्षण करने की सराहना की गई।

Trending