झाबुआ। संकल्प ग्रुप द्वारा सेवा भारती केंद्र पर बसंत पंचमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों व अध्ययनरत शिक्षार्थियों ने माँ सरस्वती की आराधना व पूजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन-अर्चन से हुई। इसके पश्चात संस्कृत श्लोक वाचन किया गया। सभी उपस्थित जनों ने पीले वस्त्र धारण कर आम्र-मंजरियों और पीले फूलों से माँ सरस्वती की वंदना की।
कार्यक्रम में शिक्षार्थियों को बसंत पंचमी का महत्व ज्योति त्रिवेदी ने समझाया, जबकि चंदा पंवार ने राष्ट्रीय भावना से जुड़े त्योहारों के महत्व पर प्रकाश डाला। सेवा भारती केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी निर्मला गोयल ने प्रस्तुत की। वहीं, सुनीता अलावा ने शिक्षा और कलात्मकता को अपनाने के व्यावहारिक गुर सिखाए।
इस अवसर पर सेवा भारती केंद्र की सिलाई शिक्षिका ओम श्री सेंगर ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। संस्था की ओर से कई बेटियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल आनंदमय हो गया।
संकल्प ग्रुप द्वारा माँ सरस्वती का पारंपरिक प्रसाद—केसरिया भात एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया। संस्था की अध्यक्ष भारती सोनी ने दूरभाष के माध्यम से सभी को शुभकामनाएँ दीं। अंत में, दिशा पंवार ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।