झाबुआ

डॉ रामशंकर चंचल ने मां सरस्वती के जन्म दिन पर, बच्चों को मां सरस्वती के चित्र प्रतिमा भेंट किए ……

Published

on

झाबुआ – ख्यात साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल ने आज  सोमवार को मां सरस्वती के जन्म दिन अवसर पर , नन्हे नन्हे बच्चों को मां सरस्वती के चित्र प्रतिमा भेंट की । डा रामशंकर चंचल ने रत्न दीप पटेल ,रीत पटेल, लव एवं कुश त्रिवेदी, व्योम त्रिवेदी, कीर्ति, समीक्षा आदि आदि को भेंट करते हुए , मां सरस्वती से प्रार्थना की, देश का यह भविष्य ये बच्चें और सम्पूर्ण देश व विश्व के बच्चे मां सरस्वती के आशीर्वाद से सुखद अहसास करते हुए जीवन व्यतीत करे , सार्थक प्रेरणा स्त्रोत जीवन बनाकर , देश का नाम गौरवान्वित करे । डॉ चंचल ने बच्चों के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुएं सभी को स्नेह आशीर्वाद प्रदान किया ।

Trending