थांदला. (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) कुख्यात तस्कर सलमान लाला के दस्तावेज नगर मे बनाये जाने की खबर सामने आने के बाद नगर में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त था जिसे लेकर सकल हिन्दू समाज ने बुधवार को असामाजिक तत्वों के खिलाफ नगर में आक्रोश रैली निकालते हुवे प्रशासन को कटघरे में खडा किया। सकल हिन्दू समाज द्वारा एसडीएम तरूण जैन व एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी को ज्ञापन सौपते हुवे बताया कि नगर में कुछ लोग बाहर से आकर बस गए है जिनकी गतिविधीया भी संदिग्ध नजर आती है प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करे व उनकी गतिविधियो पर नजर रखे ताकि नगर मे कोई बडी घटना घटित नहीं हो तथा हिन्दू संगठनों ने प्रशासन से माग करते हुवे कहा कि सभी संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जाँच करें व फर्जी दस्तावेजों को खारिज कर उन्हे तुरत नगर सीमा से बाहर किया जावे। लोगो सलमान केस में फर्जी वोटर आईडी व आधार कार्ड बनाने वालें तथा पुलिस द्वारा दस्तावेजों को सत्यापित कर उसका साथ देने वालें लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की मांग भी की। हिन्दू संगठन की ओर से हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष कमलेश वर्मा, व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली, समाजसेवी अशोक अरोड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा आदि ने अपने विचार रखते हुए नगर में अवैधानिक रूप से रहने वालों व संदिग्ध बाहर से आकर व्यापार करने वालों व बसने वालों की जाँच करने की मांग की। इसके पूर्व सकल हिन्दू समाज के लोग आजाद चौक से नारे लगाते हुए रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुँचे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, समर्थ उपाध्याय, , भूषण भट्ट,जगदीश प्रजापत,अलकेश चोपडा,चंचल भंडारी,मनीष तलेरा, मोटू उपाध्याय, दिलीप डामोर, संतोष सोनी, जितेंद्र राठौड, सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन हिन्दू जागरण मंच के यश राठौड़ ने किया। एसडीएम तरुण जैन ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित कदम उठाए जायगे। एसडीओपी रविन्द्र सिंह राठी ने बताया कि मामले की जांच के लिए मुझे निर्देशित किया है पूरे मामले की जांच कर दोषियों का पता लगाया जाएगा।