*झकनावदा/पेटलावद:- (राजेश काॅसवा)-* झकनावदा प्रवास पर आए पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर आज झकनावदा ठिकाने मैं ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर एवं ठाकुर महेंद्रसिंह राठौर के बड़े जीजा होकम मंगला बाईसा (साकतली) वालों का एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो जाने से झकनावदा ठिकाने पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शैतानमल कुमट की माताजी एवं पत्रकार मनीष कुमट की दादी जी का विगत दिनों स्वर्गवास हो जाने से उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं स्वः कालू मामा जी लछेटा की धर्मपत्नी एवं शंकरलाल लछेटा व भूरालाल लछेटा की माता जी का गत दिनों स्वर्गवास हो जाने से उनके निवास स्थान पर भी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पूर्व सांसद डामोर ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं जनपद पंचायत पेटलावद की उपाध्यक्ष देवकुँवर बहन पडियार व भाजपा के वरिष्ठ नेता मांगीलाल पडियार के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली विगत दिनों एक कार दुर्घटना मैं दोनों को गंभीर चोटें आई थी। इस अवसर पर झकनावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड,जनपद सदस्य कालूसिंह चौहान,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा उपस्थित थे।