झाबुआ – झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के नवाचारों की गूंज जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक गूंज रही है एक ओर जहां झाबुआ कलेक्टर ने झाबुआ की उड़ान ,मोटी आई के साथ ही चुनाव में शुभंकर चुनावी काकी के माध्यम से स्वीप गतिविधियों के सफल संचालन जैसे नवाचारों से जिले के परिदृश्य बदलने का प्रयास किया है और मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले का नाम गोरावांतित किया है इन्हीं सब नवाचारों को जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आमजन देख रहे हैं तो सभी ओर से भूरी भूरी प्रशंसा भी हो रही है और इसी कड़ी में जब एक छह वर्षीय नन्ही बालिका प्रतीक्षा मेडा ने कलेक्टर नेहा मीना के नवाचारों को मोबाइल और यूट्यूब चैनल के माध्यम से देखा , तो प्रतीक्षा ने कलेक्टर मैडम से मिलने के लिए अपने पिता विनोद मेडा को इच्छा जाहिर की । पिता ने कलेक्टर मैडम से समय लेकर अपनी 6 वर्षीय बालिका के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मैडम से भेंट की । कलेक्टर नेहा मीना ने बड़ी सहजता और सरलता से बालिका से भेंट की । सर्वप्रथम बालिका ने कलेक्टर को चरण वंदन करने के बाद, गुलदस्ता भेंट किया और बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिस अवार्ड मिलने पर बधाई दी । कलेक्टर ने बालिका से नाम जानने के बाद पूछा कौन सी क्लास और स्कूल में पढ़ते हो , बालिका ने जवाब दिया दूसरी क्लास और केंद्रीय विद्यालय स्कूल गैल । कलेक्टर ने पुनः पूछा क्या बनना चाहते हो तो बालिका ने बड़ी ही सहजता से कहा कलेक्टर बनकर आप ही की तरह कार्य करना चाहती हूं । कलेक्टर ने कहा कलेक्टर बनकर कहा कार्य करना चाहती हो , तो बालिका ने कहा झाबुआ कलेक्टर । उसके पश्चात कलेक्टर ने बालिका को सर्वप्रथम जरूरतमंदों की मदद करने की बात कही और साथ ही साथ जीवन में कभी झूठ नहीं बोलने व ईमानदारी से कार्य कर , एक अच्छा इंसान बनने की समझाइश दी । कलेक्टर ने बालिका के साथ कुछ खट्टे मीठे अनुभव भी साझा किए तथा यह भी बताया कि अच्छा कार्य करने पर आपको अवार्ड या प्राइस भी मिलेगा । इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करना और परिवार के साथ, माता-पिता के साथ, जिले का नाम भी गोरावांतित करना । कलेक्टर ने बालिका को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । बालिका के पिता विनोद मेडा ने भी कलेक्टर महोदय को, बालिका को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष रूप से आभार प्रकट किया ।