थाना बड़वानी पुलिस ने धाबा बावड़ी में दिनदहाड़े हुई लूट के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में थाना बड़वानी पुलिस ने दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मामला संक्षेप में:
दिनांक 22.01.2025 को फरियादी घनश्याम पिता आशाराम खरते (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम साकड़) ने थाना बड़वानी में सूचना दी कि जब वह बड़वानी से अपने घर जा रहा था, तभी ग्राम धाबा बावड़ी स्थित मजार के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे धमकाते हुए मोबाइल और नगदी छीन ली। जब फरियादी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब से ₹120 छीन लिए और मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
इस सूचना पर थाना बड़वानी में अपराध क्रमांक 65/2025, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इकराम उर्फ विक्रम पिता सुभान चौहान (उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम धाबा बावड़ी)
गिरफ्तारी और बरामदगी:
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के नेतृत्व में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने पहले आरोपी रायसिंह को दिनांक 23.01.2025 को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में प्रेमसिंह और इकराम उर्फ विक्रम की संलिप्तता उजागर की। इसके बाद, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सेंगाव, बड़वानी से दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूटा गया रेडमी 9 प्रो मोबाइल (कीमत ₹10,000), सीम कार्ड और ₹70 नगद बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक का बयान:
“बड़वानी शहर और आसपास के क्षेत्रों में चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता और गश्त बढ़ा रही है। इस सफलता के साथ बड़वानी पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगातार प्रयासरत है।”
विशेष भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक कविन कन्नौज, सहायक उपनिरीक्षक हरेसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक अजमेरसिंह रावत (116), प्रधान आरक्षक संजय भयडिया (523) और सैनिक अजय (88) की सराहनीय भूमिका रही है