jhaknawada petlawad

मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर प्रभारी डाक्टर वास्केल ने की रूपयों की माँग

Published

on



*झकनावदा (राजेश काॅसवा):-* झाबुआ ज़िले की जनपद पंचायत पेटलावद के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा का एक मामला सामने आया है झकनावदा निवासी अजय कुमार वोहरा ने बताया की 14 फ़रवरी 2025 को मेरा ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने वाला था इसी सिलसिले में मैं ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल की गाइडलाइन अनुसार झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ प्रभारी चिकित्सक डॉ.ममता वास्केल के पास अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए गया था वहाँ डॉ . वास्केल नें मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट फार्म भरने के बाद मुझसे 300 रुपये की माँग की मेरे द्वारा रुपया देने से मना करने पर उन्होंने फॉर्म को काटकर मुझे वापस दे दिया व मुझे मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाकर नहीं दिया इस संबंध में मेरे द्वारा उच्च अधिकारी को सोशल मीडिया व्हॉट्सएप के माध्यम से शिकायत भी की है। वहीं अजय बोहरा ने बताया कि यदि शिक्षित लोगों से इस प्रकार डॉ.पैसे लेते हैं तो अनपढ़ लोगों से यह किस प्रकार का व्यवहार करते होंगे।

Trending