झाबुआ

आओ पता लगाए:- आखिर क्यों स्वास्थ्य विभाग में वाहन अनुबंध की निविदा प्रक्रिया में समयावधि समाप्त के बाद भी निविदा ( लिफाफे ) शामिल की गई……?

Published

on

झाबुआ – स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी कर्मचारी की मनमानी का दौर लगातार जारी है हाल ही में शुक्रवार के दिन झकनावदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर प्रभारी डॉक्टर द्वारा राशि की मांग को लेकर वीडियो वायरल हुआ था । वहीं विभाग में एक और नया मामला सामने आया है जहा स्वास्थ्य विभाग में वाहन अनुबंध की निविदा प्रक्रिया में समयावधि समाप्त होने के बाद भी दो फर्म विशेष की निविदा के लिफाफे निविदा प्रक्रिया में शामिल किए गए । जो जांच का विषय है

जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग में जिले में विभिन्न स्थानों पर वाहनों को अनुबंध आधार पर अटैच किया जाना है इस हेतु विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया भी अपनाई गई है । इस निविदा प्रक्रिया की संभवत अनुमानित लागत 30 लाख रुपए हैं । इस निविदा प्रक्रिया में संभवत 24 जनवरी तक तीन फर्मो द्वारा अपनी निविदा विभाग में जमा किए गए । शासन के नियम अनुसार समयावधि समाप्त होने के पश्चात किसी भी निविदा को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है ।‌ लेकिन सूत्रों का कहना है कि विभाग के सीएमएचओ द्वारा इन नियम कायदों को ताक में रखकर अपनी फर्म विशेष को इस निविदा प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु समय अवधि समाप्त होने के बाद भी दो निविदाए, इस विभाग की निविदा प्रक्रिया में शामिल की गई । जो कि नियम अनुसार गलत है यदि सूत्रों की बात पर विश्वास करें, तो इस कार्य प्रणाली में विभाग के अधिकारी के साथ-साथ दो कर्मचारियों ने भी इन विशेष फर्मों की निविदा को सम्मिलित करने के लिए विभाग के रजिस्टर में कुछ जगह छोड़ रखी थी तथा इन दो निविदा को बैक डेट में सम्मिलित किया गया है तथा इनके द्वारा यह दो निविदा समयावधि समाप्त होने के बाद जमा की है । यदि इस प्रकार की कार्य प्रणाली को लेकर विभाग के ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जाए , तो सब कुछ सामने आ जाएगा ।‌ इस प्रकार इस विभाग के आला अधिकारी फर्म विशेष को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए नियम कायदों को ताक में रखकर तथा निविदाकार से आर्थिक लाभ लेने के लिए इस तरह की प्रक्रिया को अपना रहे हैं जो कि नियम अनुसार गलत है । इस तरह की निविदा प्रक्रिया को लेकर जांच व कारवाई होनी चाहिए। क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देगा या फिर यह विभाग निविदा प्रक्रिया में इसी तरह मनमानी करता रहेगा….?

Trending