jhaknawada petlawad

भाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर झकनावदा में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी

Published

on

*

*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)*
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड व पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन भाजपा नेता श्रेणिक कोठारी, फकीरचंद माली,किशन लछेटा आदि कई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देकर हर्ष जाहिर किया एवं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया।

*भाजपा की आंधी के आगे दिल्ली में शीश महल हुआ धराशाई- मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड*

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड ने कहा दिल्ली में शीश महल टूट चुका है बुरी तरीके से केजरीवाल व उनकी सरकार विफल रही है एवं दिल्ली के मतदाताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की नीति एवं रीति से प्रभावित होकर भारी मात्रा में भाजपा को वोट किया व विश्वास जताया है इसलिए दिल्ली की मतदाताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार

Trending