झाबुआ

भाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर झाबुआ में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर, एक दूसरे को बधाई दी

Published

on


झाबुआ – दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खुशी में भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया , भाजपा जिला पदाधिकारी, भाजपा मंडल झाबुआ व भाजपा कार्यकर्ताओं  द्वारा शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व बधाई देकर हर्ष जाहिर किया एवं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, भाजपा नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता दौलत भावसार व ओमप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ,‌ ओपी राय , नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार , मनोज अरोरा , झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकूर पाठक, मंडल उपाध्यक्ष मितेश गादीया , कार्यकर्ता राज थापा, रवि थापा, जुवान सिंह गुंडिया , भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान, जितेंद्र पांचाल, कल्याण सिंह डामोर , बबलू सकलेचा , युवा नेता प्रमोद कोठारी , मांगीलाल भूरिया  आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने कहा दिल्ली में शीश महल टूट चुका है तथा केजरीवाल व उनकी सरकार पूरी तरह विफल रही है एवं दिल्ली के मतदाताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की नीति एवं रीति से प्रभावित होकर भारी मात्रा में भाजपा को वोट किया व विश्वास जताया है इसलिए दिल्ली की मतदाताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार ।

Trending