झाबुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा 20 नवंबर को

Published

on

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के समर्थन मे प्रचार के लिए 20 नवम्बर को झाबुआ जिला मुख्यालय पर एक महती चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसमे झाबुआ, आलीराजपुर, एवं धार जिले की 11 विधानसभा क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में ामील होगें । उक्त जानकारी भाजपा के राषट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने रविवार को कालेज मार्ग स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं । भाजपा के चुनाव कार्यालय में इसके पूर्व श्री झा द्वारा धार, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के पार्टी प्रत्यााशियो ं एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में आवयशक निर्देश भी दिये ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री झा ने बताया की प्रधानमंत्री की सभा में 11 विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। इसमे झाबुआ संसदीय क्षेत्र के 8 , धार एवं अलिराजपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र शामिल है। बैठक मे धार, झाबुआ व अलिराजपुर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष सहित विधानसभा प्रत्याशी मोजुद थे। श्री झा ने कहा की प्रधानमंत्री की सभा मे लाखो ग्रामीण आदिवासी सम्मिलित होकर विश्वास दिलाएंगे की जिस तरह 2013 मे सभी विधानसभा की सीट जीतकर दी थी इस बार भी सारी विधानसभा जीतकर हम देंगे।
रूठे बागियों को मनालेंगे।
भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज बागी उम्मीदवारों ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप मे नामांकन भर दिया है, उन्हे मनाने के सवाल पर श्री झा ने कहा की 1952 सें लोग रूठते थे ओर उन्हें मना लिया जाता था, तो 2018 मे भी मना लेंगे। एक कार्यकर्ता से की गई चर्चा के बारे मे उन्होने बताया की कार्यकर्ता नाराज नहीं है, थोडे निरा जरूर है, उनकी नाराजगी दूर कर दी जायेगीं। वर्तमान विधायक शांतिलाल बिलवाल की टिकट काटने का कारण पूछे जाने पर उन्होने कहा की यह पार्टी का निर्णय है। श्री बिलवाल भी हमारे है ओर हम उनकी पूरी चिंता करेंगे।
भाजपा उम्मीदवार जीएस डामोर के विधानसभा क्षेत्र कं्र 193 के चुनाव कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे पेटलावद प्रत्याशी निर्मला भूरिया, थांदला से कलसिंह भाबर, अलिराजपुर से नागरसिंह चौहान ,सहित ब्रजेन्द्र चुन्नु शर्मा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष ओपी राय, नगर मंडल उपाध्यक्ष मितेश गादिया सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजुद थे।

Click to comment

Trending