झाबुआ

देश मे अमन शांति की भावना को लेकर बोहरा समाज के 40 युवा पैदल यात्रा पर गलियाकोट के लिए निकले

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट)   दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैय्यदना साहेब सेहत और आफियत मे रहे साथ हि
उनकी लम्बी ऊमर के लीये एवं थान्दला नगर मे अमन और आपस मे भाई चारा रहे ईस नीयत से बोहरा समाज के 40 जनो का ग्रुप पेदल चल कर गलीयाकोट बाबजी मौला के दरबार मे दुआ के लीये जा रवाना हुए। जानकारी देते हुए समाज के मुकर्रम भाई डोकरवानी व कुरेश भाई ने बताया की पैदल यात्रा का उद्देश्य हमारे समाज के धर्मगुरु सय्यदना साहब की सलामती व लम्बी उम्र की दुआ करना व थांदला नगर के साथ भरत देश मे भी अमन व शांति बनी रहे इस भावना के साथ थांदला के 40 युवा पैदल गलियाकोट तक की यात्रा को निकले है।

Trending