झाबुआ

एट लेन एक्सप्रेस वे पर फिर हुआ पथराव,ड्रोन सुरक्षा के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट)-दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रही पथराव की घटनाओ से जहा एक और आम लोगो की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है वही स्थानीय पुलिस प्रशाशन के लिए भी यह चुनौती बना हुआ है।sp पद्मविलोचन शुक्ला जी के अथक प्रयासों से कुछ दिनों पूर्व ड्रोन तकनीक से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे परन्तु बदमाशों के हौसले प्रशाशन के लिए चुनौती साबित हो रहे है। अभी अभी प्रयाग राज से लौट रहे गुजरात के अहमदावाद निवसी शख्स की कार पर टिमरवानी  से लगभग  5 किलोमीटर पहले बदमाशों ने पथराव किया जिस से गाड़ी के कंच फुट गए हलाकि कोई जन हानी नही हुई परन्तु सुरक्षा पर सवालिया निशान जरूर खड़ा हो गया है।

Trending