झाबुआ। शहर के दत्त कॉलोनी स्थित लंदन प्री-किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव दत्त मंदिर के सभाग्रह में मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने इंद्रधनुष के 7 रंगों के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य की प्रस्तुतियां दी। समापन पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों में विजेता बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया।
शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में एसडीएम मेघनगर रितिका पाटीदार, जिला जनसंपर्क अधिकारी जिनेन्द्रीय सागोरिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी वीणा रावत उपस्थित रहीं। अतिथियों ने सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत स्कूल प्रबंधक एवं स्टॉफ ने किया। प्रारंभ में संस्था के प्रबंधक प्राचार्य हरीश यादव ने संस्था की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी देने के साथ प्रत्येक वर्ष संस्था में एक शैक्षणिक सत्र बढ़ाए जाने की घोषणा की। अपने उद्बोधन में एसडीएम रितिका पाटीदार ने कहा कि वर्ष में एक बार होने वाले एनयूअल फंक्शन से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। बच्चें उत्साहपूर्वक खेलकूद के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते है। आपने शाला के अवलोकन के बाद यहां छात्र-छात्राओं को मिल रहीं सुविधाओं और व्यवस्थाओं की सराहना की। जिला जनसंपर्क अधिकारी जिनेन्द्रीय सागोरिया ने नन्हें-मुन्हें बच्चों की प्रतिभाओं और उनके कौशल को सराहा। साथ ही स्कूल प्रबंधन एवं स्टॉफ के अनुशासन की भी प्रसंशा की। पुरस्कार प्रदान किए गए नन्हें-मुन्हें बच्चों ने फिल्मी, देशभक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुतियां देकर समां बांधा गया। समापन अवसर पर अतिथियों ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों में विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही बच्चों के अभिभावकों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता में 12 विजेता माताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं में रिता पंवार, विद्या यादव, हिमांशी कालानी, अजय रावत, मनीष जागड़े, ओम प्रकाश सोलंकी आदि का विशेष सहयोग रहा। संचालक प्रवीण कुमार सोनी ने किया एवं आभार शिक्षिका रिता पंवार ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चें एवं उनके अभिभावक तथा गणमान्यजन उपस्थित रहे।