झाबुआ

थांदला नगर मे धूम धाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)  परंपरानुसार प्रतिवर्ष संत रविदास जयंती माघ पूर्णिमा को मनाई जाति है संत रविदास एक रचनात्मक कवि व समाज सुधारक के रूप मे ख्यात संत हुए थांदला नगर के समाज जनों ने आज रविदास जयंती के उपलक्ष्य मे नगर मे विशाल शोभा यात्रा निकाली जो नगर के वार्ड १२ रघुनन्दन मार्ग रविदास मोहल्ला स्थित रामजी मंदिर से शुरु होकर गांधी चौक,सरदार पटेल मार्ग,आज़ाद चौक,मठ वाला कुआ एम जी रोड होती हुई पुनः रामजी मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा मे मुख्य आकर्षण सुसज्जित रथ मे सावर सन्त् शिरोमणि रविदास का चल चित्र था। शोभायात्रा मे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा,अशोक जी अरोड़ा,पार्षद जगदीश प्रजापत,राजेश वसुनिया,समाजसेवी बाबू भाई धमानिया,सुरेश जि धमन,जीतेन्द्र धामन,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल,पूर्व पार्षद व समाज के अध्यक्ष बाबू लाल जी महसन सहित बड़ी संख्या मे समाज जन उपस्थित थे।

Trending