झाबुआ —- अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल, झाबुआ की डायरेक्टर डॉ. चारुलता लोकेश दवे ने झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्राप्त सम्मान पर हार्दिक बधाई प्रेषित की एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर डॉ. दवे ने कहा कि नेहा मीणा के कुशल नेतृत्व और समर्पित प्रयासों से जिले में निष्पक्ष एवं सुचारू निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह झाबुआ जिले के लिए गर्व की बात है और यह सम्मान प्रशासनिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।