मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में देरी एक गंभीर मुद्दा है। हाल ही में, 2024 में, राज्य सरकार ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए 297 करोड़ रुपये का आवंटन जारी किया था। इसके बावजूद, कई अतिथि शिक्षकों को समय पर भुगतान नहीं मिल पाया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। सरकार ने मानदेय को दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन कई शिक्षकों को पिछले 2023-24 अप्रैल माह के से उनका पुराना मानदेय भी नहीं मिला है।
आपकी कलेक्टर महोदय से मुलाकात और उनकी प्रतिक्रिया इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आशा है कि बजट उपलब्ध होते ही अप्रैल 2023 का बकाया मानदेय शीघ्र जारी किया जाएगा। इस बीच, अतिथि शिक्षकों के संघ द्वारा इस मुद्दे को उठाना और समाधान की दिशा में प्रयास करना सराहनीय है।
आज दिनांक 11-02-2025 को आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के द्वारा 2023-24 अप्रैल माह के बकाया मानदेय भुगतान को लेकर कलेक्टर महोदय से मुलाकात की गई जिसमें उन्होंने बताया कि अभी बजट नहीं है और मैंने सभी ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेज रखा है जब भी बजट उपलब्ध होगा हम आपको 2023 अप्रैल माह का मानदेय का भुगतान करवा देंगे इस प्रकार कलेक्टर महोदय से चर्चा हुई इसमें उपस्थित जिला कार्यकारी अध्यक्ष आजम चौहान ,जिला सचिव लौंगसिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी हितेश कुमार अलावा एवं सभी अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।