भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (वरिष्ठ नागरिक प्रभाग) द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत् वरिष्ठ नागरिको वृद्धजनों को विभिन्न सहायक उपकरणों (वृद्धजनो हेतु छड़ी बैसाखी, वॉकर ट्राइपाड/क्वाड पॉड, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कृत्रिम दांत, चश्मा इत्यादि) के लाभ हेतु आंकलन चिन्हांकन किया जाना प्रस्तावित हैं।
अतएवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन (एलिम्को) के सहयोग से जिला झाबुआ मे 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक /वृद्ध हितग्राहियों के आंकलन/चिन्हांकन हेतु निम्नानुसार तिथियों एवं स्थान पर शिविर का आयोजन प्रस्तावित
शिविर दिनांक एवं वार
17.02.2025 (सोमवार) जनपद के पास पुराना अस्पताल पेटलवाद
18.02.2025 (मंगलवार) नवीन कृषि उपज मंडी थांदला
19.02.2025 (बुधवार)डीडीआरसी झाबुआ
20.02.2025 (गुरुवार) जप रानापुर
21.02.2025 (शुक्रवार)सीएचसी रामा
22.02.2025 (शनिवार) जप मेघनगर
प्रातः 11.00 बजे से 4.00 बजे तक
जनपद पंचायत मेघनगर
जिले प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिको से अनुरोध है कि जिनके पास निम्नानुसार तीन दस्तावेज होना अनिवार्य है अगर नही है तो लाभार्थी पहले से बनवा ले-
1 आधार कार्ड फोटोकॉपी अनिवार्य है ओरिजनल भी साथ लावे
2 समग्र आईडी
3 फोटो
4 आय प्रमाण पत्र के रूप में मान्य दस्तावेज बीपीएल राशन कार्ड
या बीपीएल पर्ची
या आय प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी
या लाभार्थी के गांव के सरपंच जी अथवा शहरी क्षेत्र में पार्षद जी के लेटरपेड पर आय अंको मे मासिक / वार्षिक लिखी हो और साथ मे सरपंच या पार्षद जी के मोहर एवं हस्ताक्षर होंगे, वही आय प्रमाण पत्र मान्य होगा
उपसंचालक
पंकज साल्वे
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण