झाबुआ

रायपुरिया में एक खेत पर मिले नवजात बालक के संबंध में परियोजना अधिकारी पेटलावद द्वारा बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) झाबुआ को सूचित किया

Published

on



रायपुरिया में एक खेत पर मिले नवजात बालक के संबंध में परियोजना अधिकारी पेटलावद द्वारा बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) झाबुआ को सूचित किया गया। नवजात बालक को रायपुरिया से शासकीय जिला चिकित्सालय झाबुआ के लिए रेफर किया गया। जहां नवजात बालक को डॉक्टर आई.इस. चौहान की देखरेख में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया। जिसमें समिति द्वारा निरीक्षण कर किशोर न्याय (बालकों के देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधन 2021 के तहत बालक के सर्वोत्तम हित एवं उपचार के लिए डॉक्टर चौहान को निर्देशित किया गया तथा सीएमएचओ डॉक्टर बी एस बघेल के मार्गदर्शन में समुचित व्यवस्था व साफ सफाई के लिए उपस्थित डॉक्टर चौहान व स्टाफ की सराहना की गई।

Trending