*झकनावदा/पेटलावद:-* पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोंन इंदौर के द्वारा ईनामी,फरारी/स्थाई वारंटियों की धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों ,चौकी प्रभारियों को निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे व अनुविभागीय अधिकारी कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रायपुरीया जयराम बर्डे व चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी द्वारा अपनी मय टीम के साथ थाना रायपुरिया के स्थाई वारंटी अकरम पिता कालू बारिया (भील) निवासी तलावपाड़ा थाना सरदारपुर जिला धार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेटलावद में पेश किया गया ।इस सराहनीय कार्य में झकनावदा चौकी प्रभारी सउनि विनोद सोलंकी, प्रधान आरक्षक 29 अविनाश,आरक्षक 340 बबलु,आरक्षक महिपाल,आरक्षक 617 दीपक अलावा सैनिक लक्ष्मण का सराहनीय योगदान रहा।