jhaknawada petlawad

8 फरवरी से निकलेगी 28 वीं माही पंचकोशी पदयात्रा

Published

on


                                 
*10 फरवरी को ब्रह्मलीन महंत 1008 श्री काशीगिरी महाराज की तपोभूमि श्रृंगेश्वर धाम में यात्रा का तीसरा पड़ाव रहेगा*        
                         
*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काँसवा)* धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र की माही नदी उद्गम स्थान कुंडा स्थल से निकलने वाली 28वीं माही पंचकोशी यात्रा की शुरुआत 8 फरवरी से होगी यह यात्रा श्री बलदेव हनुमान एवं माही माता के सानिध्य में निकाली जाएगी इस यात्रा का शुभारंभ 8 फरवरी से किया जाएगा श्रद्धालुओं द्वारा विशाल चुनरी यात्रा का कार्यक्रम एवं संगीतमय सुंदरकांड रात्रि 8:00 बजे से पवनपुत्र सुंदरकांड मंडल अमझेरा द्वारा किया जाएगा। माही पदयात्रा 10 फरवरी को श्री नरसिंह देवला मंदिर भानगढ़ टिमायची से होते हुए ब्रह्मलीन महंत 1008 श्री काशीगिरी महाराज श्रृंगेश्वर धाम महादेव मंदिर पर तीसरा पढाव पंचकोशी पदयात्रा का विश्राम रहेगा। यहां भक्तों द्वारा माही माता एवं श्रृंगेश्वर महादेव की ब्रह्म मुहूर्त में जलाभिषेक कर यात्रा अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान करेंगी।11 फरवरी श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर से प्रस्थान कर धतुरिया,कोटडा माही डैम से होते हुए गौशाला लाबरिया पहुंचेगी इस यात्रा का 12 फरवरी बुधवार को माही तट स्थित श्री बलदेव हनुमान मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण कर तत्पश्चात यात्रा का समापन किया जाएगा। इस यात्रा में हजारों की संख्या में पद यात्री शामिल होंगे यह यात्रा ग्रामीण अंचलों से गुजरती हुई प्रमुख धार्मिक स्थलों से दर्शन लाभ करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी इस यात्रा में क्षेत्र के समस्त धर्मावलंबी अपने बैंड बाजे के साथ सनातन धर्म की जयकारों से यात्रा की शुरुआत होगी जिसमें सनातन धर्म के समस्त साधु संत एवं महंत विभिन्न मंदिरों के पुजारी सम्मिलित होकर यात्रा को भव्य रूप दिया जा रहा है इस यात्रा में पंडित पवन कृष्ण शर्मा ब्रजधाम कोंडाना शाजापुर द्वारा प्रतिदिन संध्या में प्रवचन किए जाएंगे इस यात्रा में पुरुष बच्चे महिलाएं भी शामिल होगी यात्रा प्रारंभ पर जगह-जगह गांव के सनातनियों द्वारा यात्रा को स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी स्वल्पाहार की व्यवस्था झकनावदा,धतुरिया, लाबरिया, विभिन्न गांव में इनका भव्य स्वागत किया जाएगा यह यात्रा वर्ष ब्रह्मलीन महंत श्री सर्वेश्वरदास जी महाराज रामपाल की धाम, ब्रह्मलीन महंत गजानंद जी महाराज बालीपुर धाम,ब्रह्मलीन महंत 1008 श्री काशीगिरी जी महाराज,की याद में यात्रा निकाली जाती है।

Trending