झाबुआ

पंडित दीनदयाल का आर्थिक चिंतन था समर्थ समाज का निर्माण :-भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता मगनलाल गादीया

Published

on

झाबुआ – जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर , गोपाल कॉलोनी स्थित भाजपा कार्योलय पर , माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।  कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ता मगनलाल गादीया ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । श्री गादिया ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन संघ के संस्थापक सदस्य थे । जिन्होंने राजनीतिक चिंतन के लिए एकात्मक मानव दर्शन का सूत्र दिया था । उनका आर्थिक चिंतन था समर्थ समाज का निर्माण । समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ना । आपने ऐसी राजनीतिक धारा निर्मित की थी जिसका उद्देश्य है राष्ट्र निर्माण ।आपका मानना था राजनीति सत्ता की प्राप्ति के लिए नहीं , अपितु समाज की सेवा के लिए हो । स्वतंत्रता के साथ भारतीय राजनीतिक भारतीय दर्शन के अनुरूप होनी चाहिए ,ताकि आदर्श समाज व आदर्श राष्ट्र का निर्माण हो सके व मानव धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी । अर्थ उपार्जन व उसके उपभोग में पूर्ण नैतिकता हो । आपने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पंडित दीनदयाल की परिकल्पना को धरातल पर उतरने का प्रयास , भाजपा कर रही है । भारत के आर्थिक विकास को लेकर जो कदम उठाए जा रहे हैं उसे मूल रूप में पंडित दीनदयाल का अर्थ दर्शन है । कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश शर्मा ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार , खेल प्रकोष्ठ से बिट्टू सिंगार , मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल उपाध्यक्ष मितेश गादीया, राज थापा आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने किया व आभार उपाध्यक्ष ने माना ।

Trending