थांदला (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट)-अभी अभी थांदला मे इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खंड स्त्रोत समन्वयक संजय सिकरवार एवं भ्रत्य श्यामलाल को 11000 ग्यारह हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त एस पी राजेश सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि थांदला के ग्राम बेडावा स्थित ज्ञान गंगा एकेडमी जो 2018 से संचालित है जिसकी मान्यता 2024 मे समाप्त हो गई थी उसके नवीनीकरण हेतु संचालक रुस्माल भूरिया से brc थांदला संजय सिकरवार ने 18000 रुपयों कि मांग कि थी परन्तु मामला 11000 रूपए मे तय हुआ। शिकायत कि पुस्टि के बाद केमिकल युक्त रूपए लेकर लोकायुक्त टीम ने शिकायत कर्ता को भेजा
लोकायुक्त टीम
जैसे ही रूसमल ने प्यून श्यामलाल के माध्यम से बीआरसी संजय सिकरवार को रुपए दिए वैसे ही टिम ने दोनों को धर दबोचा और हाथ धुलवाए। विद्यालयों के अधिकांश सीएसी, तथा संकूल स्कूल के अध्यापक सिकरवार के रिश्वती आतंक से परेशान थे। बीआरसी संजय सिकरवार पुराने कार्यालय जहां सीएम राइज स्कूल बनाना हे को खाली करने को तैयार भी नही थे। फिलहलाले में लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की।