कल्याणपुर

शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कल्याणपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Published

on


    
    
           श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल व्दारा वाहन दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुध्द  कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे।
          निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भय सिंह भूरिया व उनकी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मोटर साईकल चालक संजय पिता बुचा बारिया निवासी ग्राम रंगपुरा का मडिकल परिक्षण करवाया, जिसमे चालक द्वारा शराब का सेवन करना पाया गया। जिस पर कल्याणपुरा पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की  धारा 185,139/192,146/196, 3/181 के तहत चालान बनाया जा कर इस्तगासा  01/2025 का तैयार कर माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. प्रथम श्रेणी  महोदय श्री बलराम मीणा के न्यायालय झाबुआ में प्रस्तुत किया गया था।
        माननीय न्यायालय ने सुनवाई के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक संजय बारिया निवासी रंगपुरा थाना कोतवाली झाबुआ को 17,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
       
        सराहनीय कार्य में योगदान कल्याणपुरा थाना प्रभारी निरी. निर्भय सिंह भूरिया, सउनि चंदरलाल सोलंकी , प्र.आर. 286 हिम्मत सिंह, आर. 663 महेश, आर.408 देवा मोहनिया।

Trending